संतकबीरनगर :-जिम्मेदार ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर लगा रहे पलीता
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
धनघटा — संत कबीर नगर ।सरकार जहां लोगों को खुले में शौच मुक्त करने का दावा कर रही है
विकास खण्ड खलीलाबाद ब्लाक के कर्मचारी एवं अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
खलीलाबाद– संत कबीर नगर ।सरकार जहां लोगों को खुले में शौच मुक्त करने का दावा कर रही है वहीं खलीलाबाद तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से गांव में शौचालय ऐसे बने हुए हैं जो हाथी के दांत साबित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का सपना तार-तार हो रहा है। विदित हो कि खलीलाबाद व बेलहर ब्लाक क्षेत्र के दुलही पार नाऊगाड, , बुढ़ी बेलहर, गौहनिया माफी सहित बहुत से गांव में शौचालय तो बना दिए गए लेकिन अभी तक फाटक व सीट प्लास्टर नहीं लगा है और कुछ गांवो में खेत में शौचालय बना दिये गये है । बरगदवा गांव के उत्तर तरफ सड़क के किनारे भोर में तो जहां लोग खुले में शौच करते हुए देखे जाते हैं वहीं पर पूरे गांव का वातावरण प्रदूषित हो रहा है ।वातावरण प्रदूषित होने से तमाम तरह की बिमारियो का भय बना हुआ है ।भोर मे स्वच्छताग्राहियो के न रहने के चलते लोग सड़क के किनारे ही शौच कर रहे है । देश के अंतर्गत आज स्वच्छ भारत मिशन योजना द्रुत गति से प्रभावित है। प्रश्न गत मिशन को फलीभूत करने के लिए पूरे देश में विभिन्न योजनाएं संचालित है लोगों को नियमित स्वच्छता ग्रहों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है जहां तक बात उत्तर प्रदेश सरकार की है तो यहां भी प्रांत के समस्त जनपद में पंचायती राज विभाग पूर्ण रूप से सरकार के मंशा पर खरा नहीं उतर रही है। भारत सरकार का उद्देश्य यह है कि गंदगी को दूर करके बीमारियों को भगाना