विद्युत विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड।। शहर में विद्युत विभाग की मनमानी के चलते आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शहर में बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है शहर में बिजली की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राहुल सिंह कुशवाह द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ तथ्य बताये।
शहर में कई जगह ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है उन्हें चालू किये जाने संबंधी जानकारी विभागीय कर्मचारियों को दी गयी।तथा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की जाँच कराई जाए।और जाँच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावे।और शहर की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाने के लिए ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राहुल सिंह कुशवाह सचिव जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड, ममता मिश्रा, संतोष त्रिपाठी,दीपू दुबे, राजमणि शर्मा, अंकित तोमर, सिवांश शर्मा, अनीस कुरेशि, आदिल क़ाज़ी, अनस खान, अरबाज़ पठान, डेनी पंडित, सोनू तोमर, सानुज चौहान, शिवम् सेंथिया, मोहित कुशवाह, शक्ति कुशवाह, विनीत बंटी, कल्लू जैन, यश जैन, विक्की भदोरिया, थारु चौहान, विक्की कुशवाह, आदित्य पुरोहित, सुम्मी बघेल, रिशेंद्र कुशवाह, वैभव चौहान, इमरान खान, आदि मित्रगण
उपभोक्ताओं का कहना
रसूखदारों पर मेहरवानी करते है जिनका बिल 50000 के ऊपर है उनका कनेक्शन नहीं काटा जाता है और क्योंकि उनकी पहुंच ऊपर तक है और जिनका बिल 5000 है उनका कनेक्शन काट दिया जाता है।और अनुमानित बिल दिया जा रहा है
इनका कहना
मामले की जानकारी प्राप्त करके दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।बिजली आपूर्ति को लेकर कर्मचारी प्रयासरत हैं।जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
दिनेश सुखीजा
महाप्रबंधक अधीक्षण यंत्री
म. प्र. विद्युत वितरण कंपनी भिण्ड।