फर्जी अंकसूची से करवायी नियुक्ति: शिक्षक बर्खास्त छल तथा कपट से लगाई चपत
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।।अटेर विकासखंड के ग्राम लावन के शा उ मा वि में पदस्थ शिक्षक ने फर्जी तरीके से किसी दूसरी महिला की अंकसूची लगाकर अपनी पत्नी की नियुक्ति करवाने का मामला सामने आया था।जिसमें पदस्थ शिक्षक को बर्खास्त करने की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी ने दी।
यहाँ बात दें कि अटेर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लावन में पदस्थ शिक्षक राजेश बाबू त्रिपाठी पुत्र ललता प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा श्रीमती सीमा शर्मा की 10वीं और12वीं की अंकसूची निकालकर श्रीमती सीमा शर्मा और शासन से छल तथा कूटरचना करते हुएआपनी पत्नी श्रीमती कांती देवी की संविदा शिक्षक वर्ग 3 में कराई गई।जोकि शिकायत होने पर पकड़ में आ गयी इस क्रम में माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश व अतिरिक्त न्यायाधीश गोहद जिला भिण्ड द्वारा अपराध क्र. एस टी/27/2014 के परिपेक्ष्य के निर्णय में शिक्षक राजेश बाबू त्रिपाठी को दोषी सिद्ध ठहराये जाने के फलस्वरूप कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड के द्वारा कराई गयी जांच एवं अनुशंसा के आधार पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर ने आदेश क्र.1744ग्वालियर दिनांक 30.06.2021के द्वारा म. प्र. शिविल सेवा (वर्गीकरण, निरन्तरण तथा अपील) नियम1966 के नियम10(9) के अंतर्गत दीर्घ शास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पदच्युत किया जा चुका है।
इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुबन सिंह तोमर ने प्रेस नोट के माध्यम से उपलब्ध कराई