संजीव शर्मा भिण्ड
भिण्ड – ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर रोड पर किटी गाँव के पास सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय आरक्षक जितेंद्र सिंह तोमर की मौत हो गई।आरक्षक जब वहाँ से गुजर रहा था तभी अचानक वहाँ अज्ञात वाहन के तेजी से चलाने के कारण बाइक सवार आरक्षक की मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होने से बाइक से गिरकर आरक्षक 759 जितेंद्र सिंह तोमर पुत्र बाघसिंह तोमर उम्र 28 नि. ग्राम अमल्हेड़ा थाना अम्बाह जिला मुरैना की मृत्यु हो गई।आरक्षक ऊमरी थाने में पदस्थ था। ये खबर जब मिली तो जिला पुलिस बल सहित कई हितचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं लोग। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी।एवं शोक संवेदना भी व्यक्त की।