मप्र जन अभियान परिषद व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आमजन को टीकाकरण केन्द्रों पर परामर्श देकर जागरूक किया
संभावित तीसरी लहर से बचने टीकाकरण अवश्य कराएं- रामजीशरण राय
दतिया @RBNewsindia.com/Ramji Rai Datia>>>>>>>>>>>>>>> कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण में संचालित टीकाकरण सत्रों पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के दल ने शहर में विभिन्न टीकाकरण सत्रों में जाकर आमजन को जागरूक करने के साथ ही उनसे आग्रह किया कि अपने आसपास रहने वाले पात्र हितग्राहियों को भी टीकाकरण हेतु भेजने का आव्हान किया।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्यक मुनेन्द्र शेजवार ने अपने दल के साथ शासकीय हाई स्कूल सिविल लाइन नम्बर-1, शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपुरा व पिंक मैरिज हाउस सत्रों पर सेवा प्रदाताओं व पर्यवेक्षकों से टीकाकरण डोज की स्थिति जानने के साथ ही आमजन को परामर्श प्रदान किया। समाजसेवी /पीएलव्ही रामजीशरण राय ने समुदाय से आव्हान करते हुए स्वयं टीकाकृत होकर अन्य को भी प्रेरित करें क्योंकि विशेषज्ञों की मानें तो संभावित तीसरी लहर से कोरोना टीका ही हमे सुरक्षित रख सकता है।
भ्रमण व जागरूकता दल में एमजीसीए सदस्य पीएलव्ही व वोलेंटियर रामजीशरण राय, वोलेंटियर व मेंटर सुमित सोनी, राकेश गिरी गोस्वामी, आयुष राय, सरल तलरेजा, प्रशान्त गुप्ता, बलवीर पाँचाल, पीयूष राय, शुभम बघेल अभय दाँगी, सरदारसिंह गुर्जर, अशोक शाक्य व रवि बघेल सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया ने दी।