संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिंड
बुधवार की देर रात पुलिस ने बस कंडक्टर को दबोचकर की FIR
ग्वालियर से भिंड की ओर आ रही एक बस के कंडक्टर अपने साथियों के साथ शराब पार्टी शुरू की। यह बस देर रात भिंड सीमा पर जैसे प्रवेश की वैसे ही उसने अपने साथी बुलाए और चलती बस में शराब की बोतल खोल दी। यह शराब की बोतल को देख सवारी दहशत में आ गई। इसी दौरान किसी यात्री ने वीडियो बनाकर SDOP गोहद नरेंद्र सोलंकी को भेज दिया। इसके बाद गोहद चौराहा थाना पुलिस सक्रिय हुई और बस कंडक्टर पर FIR दर्ज कर दी।
बुधवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे ग्वालियर से समाधिया ट्रेब्लर्स की बस रवाना हुई। बस का कंडक्टर रिंकू तोमर निवासी तुकेडा थाना मालनपुर का रहने वाला है। यह बस चालक, मालनपुर एरिया निकलने के बाद बस के अंदर ही शराब पार्टी करने लगा। कंडक्टर अपने तीन चार साथियों के साथ बस के गेट पर खड़ा हो गया। वहीं खड़े होकर शराब की बोतल खोलते हुए पैग बनाकर पीने लगा। इसके साथ तीन-चार साथी और थे। सभी नशा करने लगे और साथ ही गाली गलौज करते रहे। बस में लेडीज व जेंटस और बच्चे सभी प्रकार के यात्री सवार थे। कुछ लोगों ने रोका-टोकी की तो उन्हें धमकाने लगा। इसी दौरान किसी यात्री ने कंडक्टर का शराब पार्टी करते हुए का वीडियो बना लिया और पुलिस को भेज दिया। इसके बाद जैसे ही बस गोहद थाना की सीमा में आई तो वैसे ही पुलिस ने दबोच लिया। रात करीब 11 बजे पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।