भिण्ड – देश प्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है इस करोना महामारी में महंगाई आसमान छू रही है आज मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस डॉ.राजकुमार देशलहरा एवं भिण्ड युवा कांग्रेस जिला संयोजक दीपू दुवे की मौजूदगी में अटेर विधानसभा अध्यक्ष अंकेश चौधरी जी के द्वारा संयुक्त रूप से अटेर में साईकल रैली एवं नरेंद्र मोदी का पुतला दहन का आयोजन किया गया बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि को लेकर निकाली गई सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा साईकल रैली अटेर शासकीय स्कूल से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो में होते हुए sdm कार्यलय पर पर पुतला दयन कर प्रदर्शन का समापन हुआ इस दौरान अंकेश चौधरी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की भाजपा सरकार युवा एवं किसान विरोधी सरकार है यह सरकार आदमी का खून चूसने का काम कर रही है पेट्रोल प्रति लीटर ₹111 से ऊपर हो गया है वहीं डीजल का भाव प्रति लीटर 100 रुपए का आंकड़ा छू गया है और रसोई गैस 915 रुपए का एक सिलेंडर हो गया है जिससे छोटे व मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों का बजट बिगड़ गया है डीजल पेट्रोल महंगा होने से सभी सामग्री महंगी हो गई हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार को टैक्स घटाकर डीजल और पेट्रोल की कीमत को कम कर देना चाहिए इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा. राजकुमार देशलहरा,युवा कांग्रेस के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह बघेल,अवदेश कुमार बटेले ,कमल पुरोहित ,बड़े पुरोहित , युवा कांग्रेस विधानसभा संयोजक राहुल उपाध्याय ,करू घिनोची ,राजू लोधी ,अवदेश शुक्ला ,ब्रजेश कुशवाह ,शारुख साह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे