गोरमी दौनियांपुरा में 11केवी लाइन से टकराई बस 6 लोग गंभीर रुप से घायल है
गोरमी – दौनियांपुरा पर बस 11केवी लाइन से टकराई बस में सवार 6 लोग हुए घायल पुलिस मौके पर पहुंची गोरमी थाना अंतर्गत दौनियांपुरा पर 20 जुलाई की सुबह 10 बजे एक स्लीपर बस 11केवी लाइन से टकराई गई जिसमें बस में बैठी 150 सवारी में 6सवारी गंभीर रुप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार अम्बाह से सवारी लेकर दौंरारधाम दर्शन के लिए जा रही थी तभी गोरमी निकलने के बाद दौनियांपुरा पर बस 11केवी लाइन से टकराई गई इसमें बैठी सवारी में 6सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये जिसकी सूचना गोरमी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल सवारी को इलाज के लिए गोरमी अस्पताल में भर्ती कराया खबर लगने तक बस 6 सवारी घायल हो चुकी थी और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है
रिपोर्ट अवनीश सिंह गोरमी