शहर कांग्रेस ने आज अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में बिजली की समस्याओं को लेकर बिजलीघर वाटर वर्क्स पर प्रदर्शन किया।
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।।शहर में घरेलू गैर घरेलू पावर कनेक्शन धारकों से मीटर में दर्शित रीडिंग के मुताबिक देयक जारी ना कर मनमानीआकलित खपत के देयक जारी कर उनसे अनाधिकृत राशि वसूल कर त्रस्त्र किया जाता रहा है संबंधित क्षेत्र उपभोक्ता जब बिजली कार्यालय में समस्या लेकर पहुचते है तो वहां अधिकारियों की उपस्थिति ना होने से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाने उपभोक्ता भुगतान नियमत बिल की अदायगी नहीं कर पाते हैं तथा उपभोक्ताओं को विभाग की कमी के चलते अनावश्यक का सरचार्ज और बिलंब शुल्क देने को मजबूर होना पड़ रहा है
आता भिंड शहर के उपभोक्ताओं की निम्न विद्युत समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी भिंड बिंदुवार प्रस्तुत प्रस्तुत कर उनके शीघ्र निराकरण की मांग करती है 1 विद्युत बिल सुधार हेतु वार्ड स्तर पर समितियों का गठन कराया जाए
2 कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा ज्योति योजना के अंतर्गत 150 यूनिट की खपत बाले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट खपत हेतु ₹100 के बील दिए थे इस योजना को चालू रखा जाए
3 मेंटेनेंस के नाम पर शहर में अनावश्यक विद्युत कटौती करने के बावजूद भी शहर के ट्रांसफार्मर विद्युत लाइने जर्जर बनी हुई है जिन्हें शीघ्र दुरुस्त कराया जाए एवं नई केबिले और ट्रांसफार्मर रखबाय जाएं
4 सौभाग्य योजना में भारी लेने देन हुआ है इसकी जांच कराई जाए
5 कोरोना कॉल मार्च-अप्रैल मई 2021 के बिल माफ कर उनकी वसूली तत्काल होगी जाएं
6 शहर के अधिकांश फिडरों की मेन व्हीसीबी एवं फीडर व्हीसीबी खराब पड़ी हुई है जिन को तत्काल बदला जाए और भिंड शहर के 33 केवी/11केवी के हैवी स्विच खराब होकर डायरेक्ट जुड़े हैं जिन्हें तत्काल बदला जाए
7 उप केंद्रों में अर्थिंगो पाइप डलवाई जाएं साथ ही कार्यालयों में पदस्थ परीक्षण सहायकों को उपकेंद्रों पर पदस्थ किया जाए
8 विद्युत उपभोक्ता शिकायत कॉल सेंटर क्रमांक चल रही है18002331912 पर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के पश्चात 24 घंटे पश्चात बिना समाधान किये शिकायत को डिस्पोज कर दिया जाता है इसकी जांच कराई जा कर दोषियों को दंडित किया जाए
आता माननीय महोदय से इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से शहर कांग्रेस कमेटी मांग करती है की बिंदुवार सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से बाबा भगवानदाससेथिया, प्रदीप जैन वीरेंद्र यादव संतोष त्रिपाठी संदीप मिश्रा जुग्गन दीक्षित रेखा भदौरिया रामप्रकाश यादव,पान सिंह सिंह बाबूजी अनीस कुरैशी दुष्यंत सिंघाई रामजीलाल शाक्य चंद्रपाल परिहार बॉबी शर्मा शंकर जैन अजय जैन राहुल सिंह कुशवाह अंकित तोमर दर्शन सिंह तोमर प्रमोद दीक्षित कुलदीप भारद्वाज राजू त्रिवेदी आनंद शांति स्वरूप शाक्य मनोज जैन बृजेश जैन यतेंद्र मिश्रा शिवम दुबे धीरज सिंह शैलेंद्र सिंह भदोरिया रामहेत शाक्य मनजीत रावत नीलम भदौरिया पिंकू
राजावत शिवांश शर्मा सोनू कुशवाह संजय यादव कुलदीप सिंह जितेंद्र वर्मा ऋतु जैन मोहर सिंह अगरैया गोपालसबिता इमरान खान कुंवर सिंह गुर्जर भागीरथ सिंह पिंटू शर्मा अजय कुमार वर्मा मुकेश गर्ग गिर्राज पुरोहित दीपू दुबे आशीष भारद्वाज अंकित दुबे संजय यादव अकोड़ा नितिन शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे