सुनील रजक शिवपुरी।अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे बाबा संत गाडगे आश्रम पर की जा रही है जहाँ सभी रजक समाज के लोगो को आने का आग्रह समिति की ओर से किया जा रहा है।
बैठक मे अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा तीन समितियों का गठन किया जाएगा जो इस प्रकार है शिवपुरी जिला समिति,शिवपुरी युबा जिला समिति,शिवपुरी महिला समिति आदि समितियों के अध्यक्षो का चुनाब कर समितियों का पुनर्गठन किआ जाना है ।तथा धर्मशाला के निर्माण हेतु निर्माण समिति का गठन भी किआ जाना है।
स्थान-बाबा संत गाडगे आश्रम
समय-दोपहर 12 बजे
दिनांक-16/12/2018