पत्रकार -मुकेश सिंह भदौरिया

उन्होंने आज यह सम्मान आपने पुत्र के जन्मदिन के अबसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निज ग्राम मानहड़ मे किया,
आज इस कार्यक्रम के पावन अबसर पर महाराज संत कृपाल सिंह ने पधार कर चार चाँद लगाए, श्री महाराज ने कहा को पत्रकार समाज का अयना होता है, जो समझ छुपी बुराइयों को उजागर कर उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास करता है,covid जैसी जानलेवा घातक वीमारी मे भी आप लोगो ने अपनी ओर पाने की जान की परवाह किये समाज को जागरूक करने का जो उत्कृस्ट कार्य किया है वो सराहनीय है, हम तह दिल से आपका धन्यबाद करते है ओर ईश्वर से प्रार्थना करते है की आप यूँ सदैव उन्नति को प्राप्त करते रहे,
इस दौरान रज्जन सिंह भदौरिया यहाँ उपस्थित गोरमी एवं मेहगांव के लगभग एक सैकड़ा से अधिक पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा की आप से समाज मे अच्छाई जीवित क्योंकि आप समझ व्याप्त हर छोटी से छोटी बुराई को उजागर कर समाज के सामने रखते हो, जिससे समाज उन्हें दूर करने मे आसानी होती है