संत कबीर नगर से राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
-पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तीन निरीक्षको समेत पांच पुलिसकर्मियो के कार्य क्षेत्र मे किया फेरबदल ।
– निरीक्षक अपराध संजय पांडेय थाना बखिरा से निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद व निरीक्षक अपराध कोतवाली खलीलाबाद शैलेंद्र राय को निरीक्षक अपराध थाना बखिरा मे किया गया स्थानांतरित।
-प्रभारी चौकी तितौवा थाना खलीलाबाद वीरेन्द्र सिंह यादव को प्रभारी चौकी जगदीशपुर थाना धनघटा का दिया गया प्रभार जबकि प्रभारी चौकी मोलनापुर थाना महुली अवधेश पांडेय को तितौवा चौकी का बनाया गया प्रभारी ।वही जगदीशपुर चौकी पर तैनात रहे प्रभारी उप-निरीक्षक मनोज त्रिपाठी -2 को मोलनापुर चौकी का बनाया गया प्रभारी ।
– उक्त स्थानांतरण जनपदीय स्थापना बोर्ड की कार्यबृति मे लिये गये निर्णय के अनुसार किया गया है जारी ।