
जयपुर – हमारे सम्पूर्ण भारत वर्ष मेंजहा देश के बॉर्डर पर सेना सुरक्षा करती हैं वही देश के आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था हमारी पुलिस दिन रात करती है , जहा होली ओर दिवाली, त्योहारों पर हम चैन की नींद सो रहे होते हैं वहीं पुलिस दिन रात सुन सान रात को रोड़ हमारे लिए ड्यूटी पर रहती है हर व्यवस्था को मजबूत करने में काफी मेहनत करनी पड़ती हैं ! कभी दीपावली ड्यूटी, होली,दुर्गा, गणेश यात्रा, दशहरा पर्व, चुनाव ड्यूटी में, प्राकृतिक आपदाएं जैसे कोरोना का कहर का सामना करते हैं और फिर भी हम चैन की नींद सोते हैं हमने आज तक कभी इस महकमे का दिल से शुक्रिया अदा या सम्मान नहीं किया ! फिर उनमें से कोई हमारा भाई हैं बहन भी है ! आज पूरे देश में उस पुलिस का कोइ भी सम्मान नहीं करता है केवल एक मात्र संस्था पोलिस की आवाज़ जिसकेसंस्थापकश्री पाल पंधारी सर जी, व राष्टीय अध्यक्ष श्री गगन सिंह जी, राष्टीय महिला शक्ति कॉर्डिनरआदरणीय श्रीमती करूणा सिंह राजावत, रेशमा शिन्दे जी, देवीदास जी शिन्दे सर , राजस्थान के जयपुर से तेजपाल सिंह तंवर व खुशी राम जी गुर्जर , छ्वीनाथ जी पाल , किशनगढ़ से श्री निर्मल जी श्री गौरवजीराजपुरोहित, श्री श्रवण कुमारजी सैनी अजमेर सिटी से सोहन सिंह जी रावत समस्त टीम जो एक कंधे से कन्धा मिलाकर हमारे देश के आन्तरिक सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले पुलिस भाईयो के लिए उनके सम्मान में आगेआई है ! संस्था ने एक नई पहल शुरू की है हमारे देश की आन्तरिक सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस को सम्मान मिल सके ! जिसके तहत् आज टीम ने राजस्थान एंकाउंटर स्पेशलिस्ट टीम के प्रसिद्ध पोलिस इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत सर जो की चितोड़गढ़ के कपासन थाने में थानाधिकारी के रूप में तैनात हैं ! सर का आज मुम्बई एयरपोर्ट पर हमारे पोलिस की आवाज़ टीम के नेतृत्व में कोरॉना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया है ! हमारे देश का युवा पीढ़ी से निवेदन है कि इस मिशन में आगे आएं जिससे पुलिस को सम्मान मिल सके !