
दौड़ प्रतियोगिता में 1 सैकड़ा से अधिक युवाओं ने लिया भाग
अनुशासन के आवरण मे बिखेरी जाने वाली प्रतिभा ही बुलंदी के शिखर पर पहुंचती है- सीएमओ शर्मा
अम्बाह। अंचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आज चंबल संभाग भूतपूर्व सैनिक ग्रुप अंबाह के द्वारा सोलह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता सुबह डीएवी स्कूल से प्रारंभ होकर नगर पालिका से होते हुए अमर शहीद कैप्टन वीर नारायण पार्क पर समाप्त हुई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वालों को पुरुस्कार वितरित किया गया दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामनिवास शर्मा द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मण सिंह ग्राम समोना, दूसरा स्थान सौरव सिंह ग्राम परीक्षित का पुरा एवं तृतीय स्थान निशांत शर्मा ग्राम हिंगावली ने प्राप्त किया इस प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग के लिए दौड़ने वाले प्रतियोगियों के साथ पूर्व सैनिक भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चल रहे थे आयोजन के दौरान पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। बाहर से आये भूतपूर्व सैनिकों ने अपने उद्बोधन में कहा कहा कि युवा हमारे देश की अनमोल धरोहर हैं। शिक्षा और खेल के माध्यम से ही हम युवाओं को देश सेवा के लिए मजबूत बना सकते हैं। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि उनके संगठन का प्रयास है कि युवा शिक्षा के साथ साथ खेल की उन हर विधा मे निपुणता हासिल करे। इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वह संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। नगरपालिका सीएमओ रामनिवाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन के आवरण मे बिखेरी जाने वाली प्रतिभा ही बुलंदी के शिखर पर पहुंचती है। एक अनुशासित खिलाड़ी आज भले ही विजेता न बन पाये लेकिन आने वाले कल का सिकन्दर वही बनता है। उन्होंने युवाओं को अपने बेहतर प्रयास और सच्चे व्यवहार से समाज और देश की सेवा के लिए प्रेरित किया।