संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की अर्थी को सजा कर एक विशाल रैली निकाली गई जो कि भिंड परेड चौराहे से आरंभ होकर गोल मार्केट पर समाप्त हुई रैली के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी कि महंगाई कम करें।अन्यथा आने वाले समय मे धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जिसका पूरा श्रेय राज्य सरकार को जाता है केंद्र व राज्य सरकार मिलकर ही महंगाई में लगातार इजाफा कर रही है।जिसका सीधा सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है जिससे आम आदमी का बजट खराब हो रहा है।अगर समय रहते इस महंगाई की मार को न रोका गया तो कई लोग भूखों मरने की कगार पर आ जाएंगे। इधर केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर देने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लगातार बढ़ाये जा रही है रैली में मुख्य रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अन्य कई लोग भी शामिल रहे।