छत्तीसगढ़ के जंगलो से हाथियों का जत्था कल शाम मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपूर , भटिया इलाके में पहुँचा, लगभग 16 की संख्या मे है हाथियो का है झुंड, धान की फसल को पहुँचा रहे नुकसान, दहसत मे है ग्रामीण, ग्रामीणो को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जगह पहुँचाया, जैतपूर वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद
