अम्बाह। भीमसेन सिंह तोमर।देश के जवान गांव गंगादासपुर अयाना थाना अंतर्गत जनपद ओरैया विजय पाल सिंह गुर्जर (आर्मी) जो कि वर्तमान में बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे उनका परिवार पत्नी और 3 बच्चियां के साथ हाल निवास सदर बाजार औरैया उत्तर प्रदेश मे वो भी थाने से महज़ 400 मीटर दूरी पर बने निजी मकान में निवास कर रहे थे दिनांक 12 /9/2021 रात लगभग 12:00 बजे गुंडों ने बेख़ौफ़ होकर तांडव किया लाचार बेवसो पर सरियों से मारा और फौजी के बीवी बच्चों को मरा हुआ समझ के छोड़ गए जो कि अस्पताल में आईसीयू वेंटीलेटर पर 4 दिन से बेहोशी की हालत में है। उत्तर प्रदेश प्रशाशन और महामहिम राष्ट्रपति भारत, प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राज्यपाल उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश गृह मंत्री के नाम से अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से उत्तरप्रदेश प्रशासन से मांग की हैं कि देश के सैनिक के परिवार के साथ जो निंदनीय घटना हुयी है उसके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और फांसी की सजा दी जाए। अगर फौजी के पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो हम सब सड़कों पर उतरेगे जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।
ज्ञापन देने वालों में सीटू कपासिया, भोलू परमार, विट्ठल परमार, विनय शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, दिवाकर कपासिया, आशु मावई, सौरव कपासिया उपस्थित रहै।