धनेटा रोड पर घर में घुसकर महिला से लूटपाट करने वाले लोगों में से तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार, चोरी किया सामान भी बरामद।। एसडीओ पी अशोक सिंह जादौन साहब ने टीम गठित कर किया था नेतृत्व। मिली सफलता।
पोरसा। भीमसेन सिंह तोमर। मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार,तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया जी, द्वारा हाल ही में थाना पोरसा अंतर्गत दिनांक 13 सितंबर को दरमियान रात को अज्ञात चोरों ने फारियादिता श्रीमती संगीता तोमर निवासी धनेटा रोड पर कट्टा अड़ाकर और कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया था और डकैती को अंजाम दिया गया था।जिसकी रिपोर्ट पर थाना पोरसा में अपराध क्रं 415/21धारा 394 ताहि। 11,13 एम पी डी पी के एक्ट ईजाफा धारा 395,397 को पंजीबद्ध किया गया था। उक्त अपराध के मुलजिम की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु श्रीमान जी के निर्देशन में श्रीमान एस डी ओ पी अम्बाह महोदय श्री अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। उक्त टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई और दौरान ए तलाश दिनांक 18-9- 21 एक आरोपी कस्वा पोरसा तथा दो आरोपी मेहगांव भिंड में से गिरफ्तार किए गए। और उनसे डकैती का माल भी बरामद किया गया। और अन्य तीन लोगों की तलाश जारी है। एस डी ओ पी अशोक सिंह जादौन जी का कहना है कि जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर, बचा शेष लूट का माल भी बरामद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पहले से ही लूट, डकैती और हत्या के मामले मेहगांव थाने में दर्ज हैं जो साथी पोरसा के पकड़े गए हैं उन्होंने बताया कि उनकी पहचान जेल में हुई थी और इस घटना के लिए उन्होंने ने ही अन्य तीन लोगों को बुलाया था। उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका थाना पोरसा टी आई आर पी एस जादौन, उप निरीक्षक शिवम् चौहान, सउनि कमल दोहरे, सउनि राजेश कुशवाह, प्रधान आरक्षक मुकेश राजावत, कप्तान सिंह आर, पुष्पेन्द्र सिंह आर, धीरेन्द्र आर, नरेंद्र सिंह भदौरिया, ब्रजेश सेंगर, उमेश यादव, प्रधान आरक्षक सुभाषिनी भदौरिया सहित साइबर सेल से उपनिरीक्षक सचिन पटेल, आर सवजीत सिंह, अजीत सिंह, रवी पटेल, आर, चालक मनोज , अन्य आर गणों का अद्वितीय सहयोग रहा।