गोरमी/ मुकेश भदौरिया
गोरमी। नगर के मेहगांव रोड स्थित गुरुकुल विद्या निकेतन प्रांगण में समाजसेवी स्वर्गी रामनारायण जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जैन मिलन गोरमी एबम स्वर्गीय रामनारायण जैन के परिवार द्वारा किया गया नेत्र परीक्षण शिविर में एक सैकड़ा से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया एवं 2 दर्जन से अधिक मरीजों को चिन्हित कर उनका मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन रतन ज्योति चेर्टिबल ट्रस्ट ग्वालियर द्वारा किया जाएगा जिसमे आने जाने खाने तक कि व्यबस्था निशुल्क है। नेत्र शिविर के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता डॉ भारत सिंह कुशवाहा एबम बिसेष अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक राजकुमार जैन मान सिंह यादव मौजूद थे।इस अबसर पर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी डॉ भारत सिंह भदौरिया ने कहा कि स्वर्गीय रामनारायण जी जैन की स्मृति में उनके परिवार दुआरा जो नेत्र शिविर का आयोजन हुआ है ये बड़ा ही परोपकारी कार्य है ऐसे आयोजन समाज मे होते रहने चाहिये। इस अबसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि पीड़ित सोसित व्यक्ति की मदत करना सच्ची समाजसेवा है जैन मिलन इसमे हमेसा आगे रहता है।आज के नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र ज्योति हॉस्पिटल ग्वालियर की पूरी स्वास्थ्य टीम मौजूद थी । कार्यक्रम के आयोजक राजेश जैन राजकुमार जैन जयकुमार जैन में सभी डॉक्टर पत्रकार एबम जैन मिलन के सदस्यों का भी इस अबसर पर सहयोग के लिये सम्मान किया । कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रगट राजेश जैन बंटी ने किया।इस अबसर पर मुख्य रूप से राजकुमार जैन मान सिंह यादव अनिल जैन बल्लू पांडे कमलेश जैन अजीत जैन संजीव जैन राय सिंह भदौरिया सोनू भदौरिया राकेश भदौरिया नेता जी मोनू जैन अतुल जैन के के जैन आशिष जैन नीतेश जैन अरविंद जैन सहित जैन अंगे यादव मिलन के सभी कार्यकर्ता एबम बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।