अकलोनी /मुकेश सिंह
डॉ साहब आप क्यों नहीं आते यहाँ पशु मर रहे है आज यह बात नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम अकलोनी मे युवा सामाजिक कार्यकर्ता जगदीप भदौरिया पशु डॉ राजीव यादव से कही
ज्ञात हो की अकलोनी शासकीय बेटनरी डाक्टर राजीव यादव नहीं आ रहे अस्पताल बीमार पशु बिना इलाज के ही मर रहे है,
जी हां यहाँ हम बात कर रहे हैं राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया के गृह गांव अकलौनी की जहां पर पदस्थ वेटरनरी डॉक्टर राजीव यादव 2 महीने से ड्यूटी नहीं आ रहे इलाज के अभाव में अब तक 8 आवारा गायों की मौत हो गई इस संबंध में समाजसेवी जगदीप सिंह भदौरिया करणी सेना जिला उपाध्यक्ष और उनकी टीम ने डॉक्टर से बात करना चाही तो वह मीडिया के सामने बोलने से कत राते नजर आऐ और संतोषजनक जवाब दिए बगैर ही भाग खड़े हुए गौमाता को बचाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे गौ माता की रक्षा हो सके पर ऐसे लापरवाह डॉक्टरों का क्या किया जाए क्या इन लापरवाह डॉक्टरों पर प्रशासन करेगा कोई ठोस कार्रवाई