भिण्ड। एकात्म मानव दर्शन का पुण्य प्रसाद है अंत्योदय। यदि हमें पंडित दीनदयाल के आदर्शों से सीख लेनी है तो यह मूल मंत्र अपनाना होगा। अंतिम व्यक्ति का विकास ही अंत्योदय है। उक्त बात वरिष्ठ समाजसेवी प्रखर वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुशील गुप्ता ने कही। वे जिला पंचायत सभागार में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा पंडित दीनदयाल की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
इस अवसर विषय विशेषज्ञ के रूप में चौधरी दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ समाजसेवी इक़बाल अली, विद्यावती महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समाज सेवी रामनानंद शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी शैलेन्द्र परिहार, वरिष्ठ समाजसेवी हर्षवर्धन, रामकुमार सिंह सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक लहार सुनील चतुर्वेदी और विषय प्रवर्तन व आभार प्रदर्शन विकास खण्ड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा ने किया।