रौन थाने परिसर में वायरलस टॉवर पर गिरी आकाशीय बिजली, थाने के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके
संजीव शर्मा
RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड।।जिले में बारिश के चलते आकाशीय बिजली रौन थाना परिसर में लगे वायरलेस टॉवर पर गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से थाने के बिजली उपकरण फुंक गए। रात के समय बिजली के गिरने से थाने की बिजली ठप हो गई। रात के समय अंधेरा पसरा रहा। सुबह के समय आकाशीय बिजली की सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी गई।
पिछले दो दिन से भिंड जिले में लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है। आसामान पर लगातार बादल छाए हुए है। जिले के रौन थाना पर आकाशीय बिजली शनिवार-रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे गिरी। यह बिजली थाना परिसर में लगे वायरलेस टॉवर पर गिरी। हालांकि बिजली गिरने से कोई जानहानि नहीं हुई। थाना परिसर के सभी उपकरण फ्यूज हो गए है। इस वजह से पूरे थाने में अंधेरा फैल गया। रात के समय पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाइल की टॉर्च से रात निकाली। सुबह होने पर इस मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई है। एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी कमलेश जी द्वारा बिजली गिरने से हुए कामकाज को लेकर जानकारी जुटाई गई।
थाना परिसर में वायरलेस टॉवर पर गिरी बिजली।कंप्यूटर सेट हुए बंद
आकाशीय बिजली की वजह से थाने के कंप्यूटर सेट बंद हो गए है। थाना प्रभारी कक्ष का पंखा और टीवी भी फ्यूज हो गया है।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी उदय भान सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से थाने का कामकाज प्रभावित हो गया है। हालांकि लोगों की शिकायतों को सुना जा रहा है।