भीमसेन सिंह तोमर।बाढ़ प्रभावित लोगों को करोना सहायता अंतर्गत बांटा राशन सामग्री -भीकम सिंह तोमर (दिमनी)। एक्सएन एड इंडिया भोपाल के सहयोग से चंदन वसुंधरा समिति दिमनी मुरैना ने कोविड-19 के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव में जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर ग्राम पंचायत बीलपुर नीवरी पुरा कुथियाना घेर मल्हन का पुरा कंचनपुर भागना दिमनी पंचायत के कुल 70 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान कर उन्हें कोविड-19 के अंतर्गत वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया और उन्हें स्वस्थ रहने हेतु स्वच्छ पेयजल स्वच्छ भोजन तथा डेंगू से बचने की अपील करते हुए कहा करोना जैसी महामारी से बचना है तो मास्क सैनिटाइजर साबुन से हाथ साफ करते रहें सत प्रतिशत महामारी से बचाव उक्त उदागर राशन सामग्री वितरण करते हुए अरविंद सिंह तोमर वरिष्ठ भाजपा नेता जी द्वारा सामग्री वितरण में सहयोग राघवेंद्र सिंह तोमर अजय सिंह तोमर लोकेंद्र सिंह तोमर घेर श्री कृष्ण सिंह नीवरी पुरा आज का सहयोग किया गया उक्त गांव की 70 महिलाओं ने राहत सामग्री प्राप्त कर उक्त संस्था ने हमें शुरू किया हम उसके आभारी हैं संस्था का सराहनीय प्रयास है
Related Articles
मुरैना – हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 17 फरवरी से
परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री, प्रश्नपत्र निकालने के लिये राजस्व निरीक्षक कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त मुरैना 10 फरवरी 2022/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार वर्ष 2022 की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 17 फरवरी से प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे संचालित की जायेगी। परीक्षा संपन्न कराये जाने के लिये जिले के […]
माकपा का तहसील सम्मेलन संपन्न।
जौरा /मुरैना भीमसेन सिंह तोमर विशेष संवाददाता । – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जौरा तहसील इकाई का सम्मेलन पगारा रोड स्थित सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता गोपाल सिंह कुशवाह द्वारा की गई। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य अशोक तिवारी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश […]
बानमोर के सभी वार्डो में प्रत्याशी उतारेगी आप- कर्नल उमेश वर्मा
मुरैना भीमसेन सिंह तोमर जिले की बानमोर नगरपालिका में आम आदमी पार्टी द्वारा जनजोडों-सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव कर्नल उमेश वर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य बानमोर नगरपालिका के सभी वार्डो में संगठन तैयार कर आगामी चुनावों में सभी वार्डो में योग्य व ईमानदार प्रत्याशी उतारना है। जनजोडों अभियान […]