संतकबीरनगर- सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को पुलिस कर्मियो ने दी भावभीनी विदाई…….
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
जिला संतकबीर नगर के (सेमरियावा)। जनपद के थाना दुधारा पर लगभग एक वर्ष से सेवारत उप निरीक्षक के सेवानिवृत होने पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई*
संतकबीरनगर। जनपद के थाना दुधारा पर लगभग एक वर्ष से सेवारत उप निरीक्षक के सेवानिवृत होने के मौके पर रविवार के दिन थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने सेवानिवृत्त हुए उपनिरिक्षक को फूल का माला पहनाकर उन्हे विदाई देते हुए उनके दीर्घायु स्वास्थ्य होने ईश्वर से कामना करते हुए गीता अंग वस्त्र ,शाल देकर व फूलो की माला पहनाया गया। विदाई समारोह में आगुन्तको को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दुधारा आरके गौतम ने कहा कि सेवानिवृत उप निरीक्षक ग्राम सुरमहना थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर निवासी शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात 1979 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इनका विभागीय कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। पुलिस विभाग में आने के पश्चात कई दशक तक वह विभाग में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जीवन यापन करना उनका किसी त्याग से कम नही है। इसी क्रम में उप निरीक्षक चन्द्रभान सिंह ने कहा कि इनके सेवा काल के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्यो से सीख लेना चाहिए। सेवानिवृत के पश्चात विदाई समारोह प्रक्रिया है। इस मौके पर मौजूद चन्द्रभान सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने घर परिवार गांव से दूर अलग माहौल में रहकर विभाग में पुलिस मैनुअल के हिसाब से जीवन व्यतीत करना त्याग के समान है। इस मौके पर सेवानिवृत एसएआई यदुवंशी यादव ने कहा कि वह 10 जून 2018 को दुधारा थाना पर उन्हें विभाग की ओर से तैनाती दी गयी थी। इस मुख्यालय पर उनके कार्यकाल के दौरान विभागीय अधिकारियों तथा क्षेत्रीय जनता ने उनका भरपूर सहयोग किया दुधारा थाने पर तैनात अधिकारियों के अच्छे आचरण से यहां का माहौल बिल्कुल अच्छा बना रहा।इस कार्यक्रम के दौरान
संभ्रांत लोग उपस्थित रहे si महेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद आदि