अम्बाह। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने आज भिड़ौसा गांव में दौड़ प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह तोमर इसमें बतौर अतिथि मौजूद थे जिन्होंने खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन मनोबल को बढ़ाते हैं इसलिए समय-समय पर यह आयोजन होते रहना चाहिए इस दौड़ में प्रथम स्थान पर विनोद कुशवाह सुमावली, दूसरे स्थान पर शिवम् तिवारी ग्वालियर , तीसरे पर छोटू तोमर रूअर , चौथे पर निशान शर्मा हिंगावली एवं पाँचवे नम्बर पर उदय प्रताप सिंह तोमर ग्वालियर रहे सभी विजेताओं को इस अवसर पर शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Related Articles
कोरोना- कल, आज और कल – सुनील सिंह तोमर
भोपाल – 30 जनबरी 2020 का बो दिन जब कोरोना चीन के रास्ते देश में दस्तक दे चुका था, भय संसय और कोतुहल जैसे विचार लोगों के मन में मलीन होने लगे थे, मार्च का अंतिम पखवाडा आते आते और केन्द्र सरकार द्नारा लगाऐ गऐ संपूर्ण लाॅकडाउन ने लोगों के उस संसय पर भी पूर्ण […]
विद्युत शक्ति प्रवाहित होने वाली बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें
मुरैना 15 मार्च 2022/मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उनके नीचे किसी भी प्रकार की अग्नि प्रज्जवलित करने वाले आयोजन न करें और लाइनों, उपकरणों के नीचे या ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन […]
उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में M.P.W. की दबंगई
गरीबों से अवैध वसूली कर करता है गरीबों को परेशान मुरैना—–उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में एमपीडब्ल्यू डॉक्टर गावस्कर की दबंगई इतनी बनी हुई है कि गरीब लोगों से अवैध वसूली कर गरीबों को परेशान करने से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है कि पडावली निवासी […]