संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड।।शहर में संचालित शा. एम जे एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि महाविद्यालय में कला संकाय की सीटों को बढ़ाया जाए।जिससे जो विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रह गए है उनको भी प्रवेश मिल सके।यहाँ पर कई विद्यार्थी प्रवेश लेने से रह गए हैं।सभी विद्यार्थियों ने एकजुट होकर महाविधालय के प्राचार्य को ज्ञापन देने के दौरान कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी ये उद्देश्य है कि कोई भी विद्यार्थी जो अध्ययन के प्रति जिज्ञासु है वह शिक्षा से वंचित ना रहने पाए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय को इससे अवगत कराऊंगा।तथा जहाँ तक संभव होगा तो छात्रहित में निर्णय लूंगा।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सोनू यादव,दीपक यादव,संजय,प्रवीण कुमार,उदय तोमर,गोपाल भदौरिया, सचिन आदि छात्र शामिल रहे।