अम्बाह । भीमसेन सिंह तोमर । गांधी जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज युवा संगठन द्वारा ग्राम ऐसाह में प्रजापति समाज के बच्चों को एकत्रित कर गांधी जयंती मनाई गई और बच्चों को स्टेशनरी कॉपी पेंसिल रबड़ कटर इत्यादि सामग्री वितरित की गई साथ ही बच्चों को गांधी जी द्वारा बताए गए अहिंसा के पाठ को समझाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेंद्र कुमार प्रजापति सब इंस्पेक्टर कंपू थाना ग्वालियर रहे
श्री महेंद्र प्रजापति जी ने बच्चों को गाँधी जी की आत्मकथा से अबगत कराया आजकल बच्चों के साथ हो रही घटनाओं से बचने के टिप्स बताये और पुलिस की कार्यप्रणाली से अबगत कराया , एबम राष्ट्र पिता पूज्य गांधी जी के सिद्धान्तों को अपने जीवन मे धारण करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्री जंडेल प्रजापति रिटायर आर्मी ने बच्चों में एकता और अनुशासन को अपनाने के लिए जागरूक किया एबम कीमती समय का सदुपयोग करने का सुझाव दिया ।
इस अबसर पर जिला अध्यक्ष आदरणीय इंजीनियर श्री संतोष प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष श्री जंडेल प्रजापति रिटायर इंडियन आर्मी ,कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रजापति ने किया , वरिष्ठ सलाहकार श्री विष्णु गोले संरक्षक श्री सुरेश प्रजापति कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति सह कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रजापति सचिव हरेंद्र प्रजापति सह सचिव अजय गोले संगठन मंत्री दलवीर प्रजापति राजीव प्रजापति मीडिया प्रभारी अशोक प्रजापति सह मीडिया प्रभारी मदन प्रजापति महामंत्री धर्मेंद्र प्रजापति ग्रामीण मंत्री अनिल प्रजापति मुख्य सलाहकार अरविंद प्रजापति एवं सैकड़ों प्रजापति समाज के युवा भाई एकत्रित हुए