सुनील रजक शिवपुरी। खबर कोतवाली के अंतर्गत ग्वालियर बायपास स्थित सोनचिरैया होटल से आ रही है जहा एक डी जे के ट्रोला के नीचे दबकर एक युबक की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार शिवदयाल जाटव पुत्र जसुआ जाटव उम्र 50 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी कल रात 9:30 बजे बारात मैं था उस समय उसके साथ के हादसा हुआ। सोन चिरैया मैं कल रात को एक शादी समारोह सम्पन्न करने के वाद डी जे को बैक किआ जा रहा है परंतु जगह पर्याप्त न होने के कारण डी जे का ट्रोला पलट गया जिसमें एक युबक दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
राकेश बैंड मैं कार्य करने बाले स्टाफ ने युबक को जिला अस्पताल पहुचाया।पर वहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल चौकी ने बॉडी पी एम को भेज दी