पोरसा । भीमसेन सिंह तोमर। आखिर कब बनेगा नगरा चंबल नदी के घाट पर पांटून पुल ,,क्या मुख्यमंत्री की घोषणा अमलीजामा पहनाएगी,,
जनपद पंचायत पोरसा के बॉर्डर पर ग्राम पंचायत नगरा अंतर्गत चंबल नदी के घाट पर आदि काल से नाव घाट पर नाव संचालित हुआ करती थी जिसे जनपद पंचायत के द्वारा संचालित कराती थी जिससे लोग यूपी में अपने रिश्तेदारों में एवं ब्यपार के लिए आते और जाते थे जबसे घड़ियाल का पालन शुरू हुआ है तब से नाव घाट संचालन बंद हो चुका है लोग नजदीकी दूरी को कायम करने के लिए नदी में तैर के या अन्य किसी माध्यम से निकलते थे आज से गत 5 वर्ष पूर्व एक नाव के पलटने से 5 लोग लापता हुए थे तब अपर कलेक्टर मुरैना द्वारा वहां घोषणा की गई थी कि यहां पर शीघ्र ही पांटून पुल तैयार करेंगे जिसको आज तक अमल में नहीं लाया गया अभी चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरा गांव में मंच से घोषणा की थी कि नगरा घाट पर पांटून पुल बनाया जाएगा आखिर कब बनेगा पांटून पुल कब लोगों को आने-जाने की सुविधा होगी इस बात को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ग्रामीणों ने मांग की है कि नगरा घाट पर पुल बनाया जाए
पूर्व जनपद एवं कृषि उपज मंडी सदस्य राजपाल सिंह तोमर ने कहां है कि पांटून पुल यदि नगरा गांव में बन जाता है तो ग्रामीणों को रोजगार मिलेंगे एवं बेरोजगारी दूर होगी तथा यातायात सुविधा में सुगमता होगी लोगों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार को पांटून पुल शीघ्र बनवाना चाहिए
मयंक सिंह तोमर एडवोकेट का कहना है कि पांटून के पुल बन जाने से लोगों को रोजगार मिलेगा एवं सुविधाएं भी मिलेंगी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार को पांटून का पुल नगरा घाट पर बनाना चाहिए,,,,,