जनपद पंचायत सीईओ का किया घेराव
लिखित आश्वासन के पश्चात ही हटे ग्रामवासी।
===============
कैलारस/मुरैना भीमसेन सिंह तोमर विशेष संवाददाता – गत 7 दिनों से जारी क्रमिक भूख हड़ताल की सुनवाई नहीं होने पर ग्राम पंचायत डोंगरपुर के निवासी महिला ,पुरुष, बच्चों सभी ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर तहसील से जनपद पंचायत कार्यालय तक रैली निकाली। जनपद पंचायत पर ज्ञापन देने के लिए जब ग्रामवासी पहुंचे, तब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईश्वरचंद्र वर्मा कार्यालय के दरवाजे बंद कर एयर कंडीशनर कक्ष में बैठे रहे। ग्राम वासियों का ज्ञापन नहीं लिया और ना ही दरवाजा खोला। ग्रामवासी महिला पुरुष बच्चे धूप में खड़े हुए गुहार लगाते रहे। अंत में उनका धीरज का बांध टूटा और उन्होंने खुद दरवाजा खोल कर सीईओ के चेंबर में घुसकर उनका घेराव किया और ज्ञापन दिया। तब मजबूरन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम वासियों के बीच आकर ज्ञापन लेना पड़ा और ग्राम वासियों के आग्रह पर लिखित में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। ग्राम वासियों की मांग है कि गलियों से गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए, नाले – नाली साफ कराए जाएं ।एमएस रोड के नाले को सीमेंट कंक्रीट का बनाया जाए और पंचायत में हुए घपले घोटालों की जांच कराई जाए। इस संबंध में ईश्वर चंद वर्मा ने तीन दिवस का आश्वासन दिया है। भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में अरुण कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, कमल यादव सहायक यंत्री, बृजेश आर्य उपयंत्री का 3 सदस्यीय दल गठित किया गया है। जो सात दिवस में अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा और कार्यवाही की जाएगी। इस लिखित आश्वासन के बाद ग्रामवासी भूख हड़ताल स्थल पर तहसील पर वापस हुए ।इस दौरान आंदोलनकारियों के बीच किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तिवारी, माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़, नगर सचिव महेश प्रजापति, पूर्व सरपंच दर्शन लाल धाकड़, सिंचाई अध्यक्ष राम लखन शर्मा पहुंचे, जनपद अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़ ने भी ग्रामीण जनों के बीच पहुंच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व ग्राम वासियों की ओर से गोविंद सिकरवार, वेदरि या श्रीवास, रामविलास धाकड़ ,रामेश्वर धाकड़, रामकुमार शर्मा, गौरीशंकर जगा, पूरन बघेले, केदार प्रजापति, संजय शाक्य तथा महिला नेत्री शीला मांझी, सुमन जगा संगीता रजक, कमला श्रीवास, आरती चौहान, सुनीता बघेल ,सनी प्रजापति, सुमन सिकरवार, रेखा धाकड़, प्रेम बघेल, फूलवती प्रजापति आदि ने किया। ग्राम वासियों ने कहा है कि समस्याओं का अगर समाधान नहीं हुआ तो पुनः मीटिंग कर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और आंदोलन को विस्तारित किया जाएगा।
प्रेषक
गोविंद सिकरवार
भूख हड़ताली
सदस्य ग्राम डोंगरपुर कैलारस