मुकेश सिंह

गोरमी। नगर के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस डी ओपी राजेश राठौर बिसेष अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे एबम स्थानीय थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा मौजूद थे इस अवसर पर उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों के मुख्य अतिथि एस डी ओपी राजेश राठौर एबम नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने कहा के आगामी दिनों में नव दुर्गा महोत्सव आ रहा है जिसमें बड़ी संख्या में माता रानी की झांकियां गांव गांव मैं लगाई जाती हैं हम सबको इस बात का ध्यान रखना है ये झांकिया कोविड गाइडलाइन के अनुसार लगाई जाए एवं जो भी त्यौहार या उत्सव है उनको हम आपसी भाईचारे के साथ मनाएं आगामी दिनों में काफी त्योहार आ रहे हैं यह हम सब लोगों के लिए खुशी एवं उत्सव का भी दिन रहता है इस अवसर में थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा ने कहा जहां जहां पर माता रानी के पंडाल या झांकी लगाई जाए उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में आकर अवश्य दे दे इससे हम लोग उसकी सुरक्षा के लिए अपनी तरफ से व्यवस्थाएं लागू करें जिससे आए दिन हो रही माता विसर्जन के दौरान की दुर्घटनाओं से बचाया जा सके इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र नरवरिया वरिष्ठ नागरिक श्री कृष्ण कटारे मान सिंह यादव राजकुमार जैन गोकुल सिंह परमार जय वीर पुरोहित रणवीर परमार कमल दीक्षित श्याम थोकदार भगवती थापक अरविंद जैन सुमेर यादव शिवराज यादव ओमकार यादव मनीष अग्रवाल मुन्ना खान रज्जन भदौरिया अशोक नरवरिया दिनेश यादव अनिल मैथिल राजू भदौरिया विष्णु परमार आदि लोग उपस्थित थे