अम्बाह। भीमसेन सिंह तोमर । अम्बाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाह , में चल रहे प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए, अम्बाह के एसडीएम राजीव समाधिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों का समावेश आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सब का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेशोत्सव का शुभारंभ दिनांक 5 अक्टूबर को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिवराज सिंह तोमर द्वारा किया गया। इस आयोजन हेतु कोबिड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को कला एवं विज्ञान संकाय में विभाजित कर दोनों के लिए पृथक पृथक दिनों का निर्धारण कर विद्यार्थियों को छोटे छोटे समूहों में बाँट कर तथा प्राध्यापकों को इन विद्यार्थी समूहों का मैंटर नियुक्त कर प्रात: 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, खेल कूद, परिसर भ्रमण तथा मंनोरंजक एवं ज्ञान वर्धक गतिविधियों को संचालित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ. आर.ए.एस चौहान द्वारा विद्यार्थियों को विशेष मार्ग दर्शन प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम डाँ. कमल भारद्धाज के मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय आई.क्यूँ. ए.सी. प्रभारी डाँ. व्ही.के. जैन के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको के सहयोग से आयोजित किया गया।
Related Articles
गांव सीएचसी पर स्वास्थ्य अमला मुरैना की टीम ने किया निरीक्षण
अंबाह/थरा भीमसेन सिंह तोमर। ।काया कल्प। योजना के अंतर्गत, स्वास्थ केन्द्र, और गर्भवती महिलाओं को, सुरक्षित रहने,समय समय पर जांच कराने संबंधित विषय पर चर्चा के माध्यम से दी गई जानकारी। मुरैना से आई जांच दल में इन्टरवल असीसमेंट आफीसर लक्ष्मी गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने आरोग्य केंद्र थरा का निरीक्षण किया, और सीएचओ […]
आखिर कब बनेगा नगरा घाट पर पांटून पुल
पोरसा । भीमसेन सिंह तोमर। आखिर कब बनेगा नगरा चंबल नदी के घाट पर पांटून पुल ,,क्या मुख्यमंत्री की घोषणा अमलीजामा पहनाएगी,, जनपद पंचायत पोरसा के बॉर्डर पर ग्राम पंचायत नगरा अंतर्गत चंबल नदी के घाट पर आदि काल से नाव घाट पर नाव संचालित हुआ करती थी जिसे जनपद पंचायत के द्वारा संचालित कराती थी […]
लाखों की भीड़ के मध्य सिंहरथ चलाने वाले बने विश्व के अद्वितीय कृति त्रिलोक तीर्थ के प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी
31 मार्च – मुनि दीक्षा दिवस। अंबाह परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज का जन्म सन 1949 में अगहन बदी पंचमी तदनुसार 10 नवम्बर 1949 को ग्राम बरवाई, अम्बाह, जिला मुरैना (म.प्र.) में हुआ था| आपने सन 1972 में फाल्गुन शुक्ल तृतीया तदनुसार 17 फरवरी 1972 को आचार्य श्री 108 सुमति […]