अम्बाह/थरा। आज म प्र शासन के कार्यक्रम, “सफलता के मंत्र” उच्च शिक्षा विभाग म प्र शासन ने संघ लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त प्रतिभागी का सम्मान, संवाद रखा था। जिसमें मुख्यमंत्री जी के द्वारा गांव थरा के लिए गौरव कहे जाने वाले, संदीप राजौरिया जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित कर उनकी सफलता के मंत्र जानने , और संवाद के माध्यम से अन्य प्रतिभागियों के लिए कैसे मोटीवेट किया जा सके। इस कार्यक्रम में उनके दादा जी और पिता जी को भी , सम्मानित किया गया। । इस कार्यक्रम में सम्मानित होने पर गांव में एक अलग ही प्रकार की हर्ष और उल्लास का माहौल है कि गांव से पहली बार कोई व्यक्ति , मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया है।
Related Articles
तीनों कृषि विरोधी काले कानून संसद में वापिस लिए गए। किसान आंदोलन की जीत। एमएसपी कानून और अन्य मुद्दों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। किसान सभा
मुरैना – विशेष संवाददाता। भीमसेन सिंह तोमर। तीनों कृषि विरोधी काले कानून लोकसभा और राज्यसभा में वापिस लिए गए।यह किसान आंदोलन की जीत है।गत 01 वर्ष से जारी किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। किसान आंदोलन को भारी दमन का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाद भी किसान पीछे नहीं हटे […]
सेना में 21 वर्ष सेवा देकर सेना से रिटायरमेंट होकर गांव पहुंचे जवान का नागरिक अभिनंदन कर भव्य स्वागत किया
। ग्रामीणों ने भारत माता के जय घोष से वातावरण को देशभक्ति पूर्ण बना दिया। अम्बाह। भीमसेन सिंह तोमर अंचल के सुनावली गांव के सुनील सिंह तोमर जो कि सेना में थे।उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर 21 साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवा दी।शुक्रवार को सेना से रिटायरमेंट होने पर सुनील सिंह […]
किसानों का जीवन नहीं आसान, बाहरी पशु चिकित्सक बिना किसी जांच किए कर रहे हैं पशुओं का इलाज और रख रहे हैं सी मेन । 200-से निर्धारित कर, मनमानी शुल्क तक कर वसूल रहे हैं
भीमसेन सिंह तोमर अम्बाह/थरा । । । बिना किसी प्रेक्टीशनर कोर्स , और अप्रशिक्षित , बाहरी पशु चिकित्सक कर रहे हैं, गांवों में इलाज, मनमानी फीस और पशुपालकों के साथ आंख-मिचौली का खेल चल रहा है। हम आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ साल पहले नमस्ते इंडिया कानपुर की एक डेयरी कंपनी द्वारा […]