●अघोषित बिजली कटौती,बाढ़ ग्रस्त किसानों को मदद में धांधली और डीएपी खाद की कमी पर की चर्चा
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड।जिले में व्याप्त किसानों की समस्याओं को लेकर लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह जी भिंड विधानसभा के अकोडा,लहरौली, नयागांव खैरा श्यामपुरा आदि ग्रामों में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे इसी को लेकर शहर कांग्रेस की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है
उक्त बैठक में कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई।और कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किस तरह से होगा यह भी सुनिश्चित किया गया।बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि इस समय किसान बहुत परेशान है उसे ना तो खाद मिला है और ऊपर से अघोषित बिजली कटौती भी हो रही है बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मुआवजा वितरण में भी धांधली चल रही है ऊपर से मोदी सरकार काले कृषि कानून को भी लागू करना चाहती है केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन भी कराया गया है और विधानसभा के ग्रामों में पर्चो का वितरण भी चल रहा है
बैठक को सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया उर्फ पिंकी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है बिजली की आपूर्ति 2 से 4 घंटे तक सीमित है और डीपी फुक जाने पर 1 महीने तक इंतजार करना पड़ता है तब डीपी बदली जाती है किसानों को अपने परिवार के साथ खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है और पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हैं फिर भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है सरकार का ऐसा व्यवहार किसानों के साथ उचित नहीं है कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है इन्हीं सब जन समस्याओं को लेकर लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंहजी भिंड विधानसभा के ग्रामो में आम सभा को संबोधित करेंगे।
बैठक का संचालन नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने किया
बैठक में मुख्य रूप से रेखा भदौरिया राम प्रकाश शर्मा,सन्तोषत्रिपाठी, विजय देपुरिया,अहिवरण सिंह बघेल, स्नेहलता जैन,रीना चौहान,शिवदत्त शर्मा,बलराम जाटव,रामजी लाल शाक्य,अजय जैन,प्रमोद दीक्षित,राहुल कुशवाह,अनीस कुरैशी,दर्शन सिंह तोमर,कुलदीप भारद्वाज,सूरज पाल सिंह राजावत,कमलेश जाटव,संजय यादव नीलम भदौरिया,अरुण सिंह भदौरिया,राजू लोधी,नीरज जैन राजवीर खन्ना,आनंद,शांति स्वरूप शाक्य,गोविंद शाक्य,जितेंद्र वर्मा,पिंटू शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।