संजीव शर्मा भिण्ड RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।करवाचौथ के त्यौहार पर आजकल बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीदारी करने बाज़ारों में आ रहे है।एक तरफ तो नगर पालिका और जिला प्रशासन आम जन को परेसानी में डाल रहा है जब कि गोल मार्कीट से लेकर सदर बाजार से परेड चौराहे तक काफी बार कार्य कराकर हर अधिकारी राजनेताओ के द्वारा बाह बाही लूट ली जाती है,लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य कुशलता पूर्वक देखने मे नही आता है ।सदर बाजार और गोल मार्कीट के बीच मे बने डिवाइडरों से रास्ता तो सुकडा ही था ऐसे में हाथ के ठेलों को होकर्ष जॉन में स्थापित न करा पाना भी नगर पालिका जिला प्रसासन को नाकामयाबी हासिल हुई है इसी कारण बाजारों में चोरों के बारे न्यारे हो रहे है और आम पब्लिक परेसान हो रही है ,कुसुम बाई कॉलेज के पीछे नेहरू बाल बॉडी गली में पैदल के लिए रास्ता नहीं है और मोटर साईकिल सवार बाजारों में फर्राटे भरते नजर आ रहे है जिस कारण आयेदिन विवाद आम लोगो से महिलाओ से होता है ,ऐसे में बाजार के अंदर करवा चौथ की भीड़ हो रही है और शहर कोतवाली की पुलिस बाजारों में तैनात है फिर भी चोरों के होशले बुलंद हैं और जेबकतरे सरेराह किसान भाइयों की जेब पर डाका डाल रहे है ।ग्रामीण अंचल की महिलाओं को व्यापारी भी गुमराह कर रहे हैं सामान कुछ दिखा रहे है और पेकिंग कुछ कर रहे है। बाजार में सामान खरीदने आई महिला का पर्स चोरी हो गया
।जब महिला ने सामान देखा तो उसमें से पर्स चोरी हो चुका था।जिसकी शिकायत महिला ने वहाँ पर खड़े पुलिस के जवानों से की।पुलिस एक्शन मोड़ में आकर जेबकतरों की तलाश में जुट गई।तथा आम पब्लिक को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खरीद करने बाली महिलाएं उचित दाम देख कर और पक्का बिल बनवा कर ही बड़ा सामान बाजारों से खरीदे अन्यथा आप को भी बाजारों में सामान बापिस करते समय जद्दोजहद करनी पड़ सकती है ।खबर का उद्देश्य है बाजारों में पुलिस तैनात की जाए और ऐसी दुकानों पर भी नजर रखी जाए जो दाम से अधिक मुनाफा बिना जीएसटी के बनाने में लगे हुए है ।