दतिया | विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतगणना 11 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षकों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक दतिया विधानसभा के लिए श्री दिनेश कुमार, सेवढ़ा विधानसभा के लिए श्री एसके सिंह तथा भाण्ड़ेर विधानसभा के लिए प्रेक्षक श्री पीएस मकवाना के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह और तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पृथक-पृथक कक्ष में की जावेगी। मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाईल लेकर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतगणना एजेन्ट, अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए प्रवेश पृथक-पृथक द्वार से दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मीडिया के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है इस कक्ष में टीव्ही और दूरभाष की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है।