नेहरू युवा केंद्र और एन एस एस ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम आयोजित
अम्बाह/मुरैना भीमसेन सिंह तोमर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरू युवा केन्द्र मुरैना ने राष्ट्रीय सेवा योजना और नगरपालिका के सहयोग से नगर में स्वच्छता एवं वर्षाजल को सहेजने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया । जिसके तहत नगर में जन जागरुकता रैली निकालकर सार्वजनिक स्थलों से 60 किलोग्राम पालिथीन बीनकर नगरपालिका को निस्तार हेतु सौंपी। अम्बाह तालाब पर मानव श्रृंखला बनाकर और कैच द रैन विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने एवं वर्षा जल संचयन, संग्रहण और संरक्षण के बारे में बताया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सुमन चक सिंह चौहान थीं । अध्यक्षता नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक राकेश सिंह तोमर ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरैना से पधारे युवा समाज सेवी विशन सिंह तोमर, रासेयो अधिकारी विजय शर्मा , हरिओम शर्मा, नेहा श्रीवास्तव और लेखापाल दिलीप सुमन उपस्थित थे ।
इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से प्रातःकाल नगर में स्वच्छता एवं संरक्षण रैली निकाली गई । जिसे अम्बाह एसडीओपी अशोक सिंह जादौन और टीआई रविन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई । रैली पचासा मैदान से प्रारंभ होकर जयश्वर रोड़ होते हुए भुजरियां तालाब पहुंची । जहां युवाओं ने तालाब के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जल सहेजने तथा जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया । मुख्य अतिथि श्रीमती चौहान ने कहा कि भारतीय सामाजिक और सांस्कृतिक परम्परा में जल का संरक्षण करना हर व्यक्ति का परम कर्तव्य रहा है। वर्तमान जल संकट से निपटने के लिए दैनिक जीवनशैली में बदलाव,पुरातन भारतीय संस्कृति का सम्मान और सभी की सामूहिक एक जुटता की परम आवश्यकता है। नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक राकेश सिंह तोमर ने कार्यक्रम की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एनवाइवी गनपत सिंह तोमर और बृजमोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । आभार प्रदर्शन लेखापाल दिलीप सुमन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश चतुर्वेदी, विपिन सिंह तोमर,सूरज भदौरिया का विशेष योगदान रहा।