मुरेना- जिले में मिलावटखोरी करने वालो के विरूद्ध धरपकड का अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में एसडीओपी श्री शशिभूषण रघुवंशी के निर्देशन में आज दिनांक 26.10.21 को ग्राम कोर्टसिरथरा मैं मिलावटी दूध तैयार कर धोखाधडी करने वालो की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर से थाना प्रभारी पहाडगढ ने मय टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए रंगे हाथो नकली दूध बनाते हुए पकडा गया।
मौके से नीले रंग के दो ड्रम 200 लीटर वाले रखे पाये जिसमें एक ड्रम में 200 लीटर मिश्रित दूध भरा हुआ दूसरे ड्रम में 125 लीटर मिलावट के लिये तैयार घोल था जिसमें इलैक्ट्रिक मशीन चल रही थी व एक एल्यूमिनियम की कैन रखी थी जिसमें लगभग तीस लीटर मिश्रित दूध भरा हुआ था घऱ के अन्दर संचालित डेयरी का निरीक्षण किया तो एक कमरे में देश बंधू रिफायंड पाम कर्नेल आइल की 31 पैक्ड टिन, एक टीन बिल्क्रिम पाम कर्नेल आइल, 15 टीन अज्ञात कैमिकल(आर.एम कैमिकल), एक नीले रंग की कैन में 16 किलोग्राम लिक्विड डिटर्जेंट, 25 किलोग्राम के 10 कट्टे स्किम्ड मिल्क पाउडर, एक इलैक्ट्रिक रई , एक क्रीम सैपरेटर, एक इलैक्ट्रिक वेट मशीन, एक सिलेंडर व चूल्हा जप्त किये गए,, बाद में थाना प्रभारी द्वारा खाद विभाग के अधिकारियों को सूचित कर के मौके पर बुलाया गया
उक्त कार्यवाही में पहाडगढ थाना प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिह गौर, प्रआर.देवेन्द्र सिंह, प्रआर.भैरो सिंह ,प्रआर. देवेन्द्र सिंह आर.अर्जुन,आर.सुमित की सराहनीय भूमिका रही।