भीमसेन सिंह तोमर अम्बाह। ।
जुआ सहित अबैध शराब ठिकानो में मारा छापा माफियो में मचा हडकंम्प…
पुलिस अधीक्षक मुरैना ललित शाक्य बार के निर्देशन में अबैध शराब जुआ सट्टा की रोक थाम के लिये चलाये जारहै अभियान में उक्त अभियान की कडी में अम्बाह एसडीओपी अशोक सिह जादौन के मार्ग दर्शन अबैध धन्धो पर कारबाही हेतु निर्देश प्राप्त हुऐ है जिसमे उपनिरी. पारथ सिह परिहार के द्वारा मात्र तीन दिनो में मोटर साइकिल चोर सहित जुआरी व शराब माफियो को धर दबोचा है कल रिठोना बरबाई के बीच में पुलिया के पास जुआरियो को पकडकर करीबन बीस हजार रूपये के लगभग पैसे एवं ताश की गढ्ढी सहित चार लोगो को धर दबोचा आज खजूरी रोड करोली माता मन्दिर के पास से ई रिक्सा छह पेटी एक थैले में 20 क्वार्टर एवं ईरिक्सा सहित कीमत करीबन एक लाख बाहर हजार बिधिबत जप्त कर गिरप्तार कर कारबाही की है इसी प्रकार बिबेक शर्मा द्वारा भी जुआ शराब रेत माफियो के टैक्टरव अबैध फटाको के ठिकानो पर व छापा मार कारबाही कर पुलिस का गौरब बढाया है
उक्त कारबाही में टीआई रबिन्द्र सिह उनि.पारथसिह परिहार व बिबेक शर्मा आरक्षक कुशबेन्द्र व अनिल परिहार जोगेन्द्र भदौ. दीपक पचौरी आनन्द शर्मा गजेन्द्र लोधी की महत्व पूर्ण भूमिका रही है