अम्बाह/पोरसा भीमसेन सिंह तोमर – मध्यप्रदेश में सीनियर स्टेट इंदौर में हुए कुश्ती गेम में मुरैना के रहने वाले भवानी सिंह तोमर सन ऑफ राजकुमार सिंह तोमर ग्राम सिंह पुरा ने कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर पूरे मध्य प्रदेश और मुरैना शहर का नाम रोशन किया है इसलिए उनका स्वागत करने उनके गृह गांव सिंह पुरा में अखंड राजपूताना के सदस्यों द्वारा साफा और माला और मिठाईयां खिलाकर उनका सम्मान किया गया। अखंड राजपूताना संघ ऐसी छुपी हुई प्रतिभाओं का लगातार सम्मान करता रहेगाl अखंड राजपूताना के निम्नलिखित सदस्य इस सम्मान में शामिल हुए। श्री दिलीप सिंह सिकरवार ,विजेंद्र सिंह तोमर सभाराम सिंह सिकरवार अजय सिकरवार , शिवम सिंह सिकरवार, रवि सिंह तोमर , शिवम सिंह तोमर भूरा चौहान ,राजेश सिंह तोमर दीनानाथ परिहार गोटू तोमर , शिव कुमार तोमर ,अरुण तोमर , शिव कुमार तोमर , सत्यम सिंह सभी सदस्य शामिल रहे ।
Related Articles
आजादी का अमृत महोत्सव विधिक सहायता जागरूकता के अंतर्गत चांदपुर में विधिक मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अम्बाह। भीमसेन सिंह तोमर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष /प्रधान जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना सुबोध कुमार जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना सचिव/जिला न्यायाधीश शरातचंद्र सक्सेना के निर्देश के पालन मे दिनांक 02/10/2021 से दिनांक 14/11/2021 तक आयोजित होने वाले मेला कार्यक्रम […]
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सब्जी मंडी में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान-
अम्बाह– शहर की सब्जी मंडी में जाम की समस्या से परेशान लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम राजीव समाधिया के निर्देश पर तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राम निवास शर्मा ने अतिक्रमण हटाने को लेकर शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस भी तैनात रही अभियान के तहत सब्जी […]
बेजुबान पक्षियों को दाना पानी देने से खुश होता है ईश्वर- प्रजापति
BPHO टीम अंबाह द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान आज से राम तलैया धाम मंदिर भरतपुरा में शुरू किया गया टीम द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए खाने व पीने के लिए सकोरों में पानी एवं दाना रखा गया यह व्यवस्था इतनी भीषण गर्मी को देखते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष इंजी. संतोष प्रजापति के […]