थरा अम्बाह पोरसा मार्ग पर थरा स्थित पुलिया निर्माण न होने से आये दिन शिकार हो रहे हैं|
निर्माण एजेंसी द्वारा नाले के पानी निकासी के लिए पाइप फसा दिये गए और समतलीय करन नहीं किया गया जिसके चलते हादसे हो रहे हैं कल भी रात 9:30 पर एक हादसा हुआ जिसमें मुरैना निवासी कार चालक मुरैना से पोरसा की ओर जा रहा था तभी पुलिया से अनियंत्रित होकर कार श्री लोचनदास जी प्रवेश द्वार से टक्करा कर नाले में चलीं गई
जिसमें चालक घायल हो गया तब गाँव वालों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया और उस के परिजनों को सूचित किया गया
जब पुलिया निर्माण के सम्बंधित विषय पर निर्माण एजेंसी के प्रबधक अमित तिवारी जी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने काॅल काट दिया