संजीव शर्मा पत्रकार RB न्यूज़ भिंड
ग्राम नीमगाव मे आकाश परासर और ग्राम वासीयों द्वारा एक दिवसीय रामलीला का आयोजन कराया गया जिसके मुख्य अतिथी रहे ओ पी एस भदौरिया , भदौरिया जी ने इस अवसर पर नई युवा पीढ़ी को भगवान श्री राम के चरित्र का अनुसरण करने को प्रोत्साहित किया और गाँव वाले जिस भाई चारे से रहते है उसको एक मिसाल बताते हुए उनकी हौसलाफजाई भी की और उन्होने कहा की रामलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम का होना आवश्यक है जिससे की देश की युवा पीढ़ी को श्री राम के चारित्र का ज्ञान हो और उससे शीख लेते हुए अपने चरित्र का निर्माण कर सकें और उन्होने कहा रामचरितमानस भव सागर है बाबा गोस्वामी तुलसीदास ने चित्रकूट पर रामायण की रचना कर हम सबको सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति और मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम राम की लीलाओं के माध्यम से मानव जीवन के लिए संजीवनी का काम करती है जिसका हम सबको स्मरण करना चाहिए जो व्यक्ति सच्चे भाव से कथा और रामलीला का मंचन सुनते हैं जिसका रस आनंद प्राप्त करेगा भगवान उसी के हृदय में विराजमान हो जाएंगे,रामलीला मंचन यह हमारे जीवन का मुख्य आधार है इस समाज में हमें इसका प्रसार करना चाहिए ताकि हमारी हिंदुत्व भावना और हमारी भारतीय संस्कृति की मुख्य पहचान के साथ-साथ सनातन धर्म को मजबूती का काम कर सकें |उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होती रहे जिससे हमें हमारी संस्कृति का लोगों को मालूम हो सके और हम इस देश को रामराज्य की ओर आगे बढ़ा सकें ,उन्होंने कहा रामायण ही हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसे हम सच्चे मन और भाव से स्मरण करेंगे तो निश्चित ही हमारे शरीर में भगवान रूपी ईश्वरी शक्ति प्राप्ति होगी और हम सनातन धर्म को मजबूती की ओर आगे बढ़ा सकेंगे, ऐसा भाव हम सबके मन में जागृत होना चाहिए