आचार्य पंडित प्रदीप शास्त्री जी थरा वाले के अनुसार चन्द्र ग्रहण का प्रभाव
नई दिल्ली -साल का अंतिम चन्द्र ग्रहण 19नवम्बर2021 शुक्रवार के दिन लगेगा खास बात यह है कि इसी दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है भारतीय समय अनुसार 19 नवंबर को चंद्रग्रहण सुबह 11:32 से शुरू होकर शाम 5:33 तक चलेगा भारत में यह ग्रहण समाप्ति के दौरान आंशिक तौर पर देखा जा सकेगा आंशिक होने की वजह से इस ग्रहण का सूतक असर दायक नहीं होगा यानी पूजा-पाठ संबंधित किसी भी तरह की पाबंदियां मान्य नहीं होगी भारत में यह ग्रहण उपछाया के रूप में दिखाई देगा यह ग्रहण केवल अरुणाचल प्रदेश और देश के पूर्वी सीमांत क्षेत्रों में दिखाई देगा इसके अलावा अमेरिका उत्तरी यूरोप पूर्वी एशिया ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में यह चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा प्रदीप शास्त्री जी थरा वाले के द्वारा बताया गया यह ग्रहण वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में लग रहा है वृष राशि वालों को स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों से सावधान रहना होगा इसके अलावा सिंह राशि वृश्चिक राशि मेष राशि के जातकों को भी सावधान रहना होगा यह चंद्र ग्रहण तुला कुंभ मीन राशि बालों के लिए अच्छा प्रभाव देगा राशि के लोगों के कार्य में आ रही बाधा दूर होगी और व्यापार से जुड़े कार्य भी बनेंगे