
दमोह(मध्यप्रदेश) जुए की वसूली पर एएसआइ के साथ प्रधान आरक्षक और आरक्षक द्वारा गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। यह मामला है मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाने का जहां पर बुधवार को जुए की राशि के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया लेकिन इस प्रकार की घटनाएं कभी सुनने को नहीं मिलती कि राशि को लेकर पुलिस में मारपीट तक की स्थिति निर्मित हो जाए।अभी तक कुछ ऐसे मामले लूट, चोरी या अन्य घटनाओं में सामने आते थे, लेकिन पहला अवसर है जब जुए की राशि के बंटवारे को लेकर दमोह जिले के पथरिया पुलिस थाना में एएसआइ और प्रधान आरक्षक तथा पुलिस आरक्षक के बीच गाली गलौज व मारपीट की स्थिति हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जिले में अनेक स्थानों पर पुलिस की सहमति से जुएँ के फड संचालित हो रहे हैं। इसमें जुआ खिलाने वाले संचालक द्वारा पुलिस को अच्छी खासी राशि सुविधा शुल्क के रूप में दी जाती है। इसी बात पर लेकर पथरिया पुलिस थाने में पदस्थ एएसआइ एमके पटेल के अनुसार पथरिया में राजा खान और फिरोज खान द्वारा जुए का संचालन किया जा रहा था। जिसे पथरिया पुलिस थाना में ही पदस्थ प्रधान आरक्षक नरेश और आरक्षक बाबू का पूर्णरूपेण संरक्षण होने के कारण जब एएसआइ पटेल को इस जुए के संचालन की खबर मिली तो उन्होंने दोनों से साफ तौर पर कह दिया की जुए का संचालन नहीं होगा।यह बात एएसआइ श्री पटेल ने पथरिया पुलिस थाने के टीआइ के सामने ही इन दोनों से कहीं लेकिन उस दौरान किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई लेकिन कुछ ही समय पश्चात जब एएसआइ पटेल अपनी टेबल पर बैठकर काम निपटा रहे थे उसी समय आरक्षक बाबू ने आकर गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा जिस पर एएसआइ द्वारा उसे रोका गया लेकिन वह लगातार ही गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। जिस कारण से दोनों के बीच हाथापाई एवं झूमा झपटी भी हो गई जिस पर एएसआइ पटेल द्वारा इस बात की शिकायत एसडीओपी पथरिया सुदामा शुक्ला से की गई। इस संबंध में एसडीओपी पथरिया सुदामा शुक्ला का कहना है कि एसआइ एमके पटेल द्वारा प्रधान आरक्षक नरेश एवं आरक्षक बाबू के विरुद्घ कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है।