
अम्बाह/थरा । ग्राम पंचायत थरा के मजरा बल का पुरा पर सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद विकाट रुप धारण कर लिया, जिसमें दो लोगों को मुरैना जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां । ।दो पक्षों में जमीन को लेकर कहा सुनी के साथ-साथ लड्ठ
बाजी हुई जिसमें दो लोगों को ज्यादा चोट लगने के कारण मुरैना रेफर किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। मैं अभी अस्पताल में ही हूं। रविन्द्र कुमार सिंह , थाना प्रभारी अम्बाह।।