पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा आज दिनॉक 10-12-2018 को उ0नि0 नागरिक पुलिस श्री रवीन्द्र यादव व उ0नि0 नागरिक पुलिस श्री नागेन्द्र बहादुर सिंह जनपद संतकबीरनगर को मु0अ0सं0 1352 / 18 धारा 147 / 323 / 504 / 506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद व क्षेत्राधिकारी मेहदावल पेशी मे तैनात कां0ना0पु0 062710099 स्वालेह को मु0अ0सं0 563 / 18 धारा 147 / 323 / 504 /341 / 295ए भादवि व 3(1) द(ध) एससी एसटी एक्ट थाना बखिरा की विवेचना मे लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता के संबंध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0प्र0 के अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियो की (दण्ड एवं अपील नियमावली) 1991 के नियम 17 (1) (क) के प्रावधानो के अन्तर्गत इनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये इनके विरुद्ध विभागीय जॉच अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा किये जाने के आदेश दिये है ।