
कैलारस – आवास के लिए जनता का सत्याग्रह, नगर परिषद कार्यालय पर, दूसरे दिन भी जारी रहा। सैकड़ों नागरिकों ने प्रदर्शन कर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शासकीय जमीन पर पीढ़ियों से आवास बनाकर रह रहे आवासहीनों को आवास के पट्टे देने, जिनके आवास स्वीकृत हैं उनके खातों में राशि आवंटित करने, तथाकथित तौर पर जिनके आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं उनकी द्वारा जांच कराकर स्वीकृत करने, किरायेदारों को अच्छी जगह पर जमीन आवंटित करवा कर आवास बनाकर देने, जो हितग्राही आवेदन प्रस्तुत करने से वंचित रह गए हैं उन्हें आवेदन प्रस्तुति के लिए समय देने की मांग रखी गई। ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम दिया गया जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए माकपा के नगर सचिव एवं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि आवास के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और लूट को बंद किया जाए। सभी पात्रों को पट्टे, आवास दिए जाएं। जब तक पट्टे व आवास नहीं दिए जाते तब तक जनता का सत्याग्रह जारी रहेगा। इस कार्रवाई का नेतृत्व युवा नेता पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, रामबाबू शाक्य, कृष्ण प्रजापति, भगवान सिंह शाक्य, बाबूलाल शाक्य, नरेश जाटव, मुरारी लाल, भरोसी लाल, श्रीमती सुनीता, श्रीमती अनीता, श्रीमती रामरती, श्रीमती सुमित्रा आदि ने किया । आवास की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सत्याग्रह जारी रहेगा।
प्रेषक
राजेश गुप्ता
माकपा कैलारस