
अघोषित बिजली कटौती, और बार बार बिजली कटने के चलते , किसान बंधु परेशान
अम्बाह /थरा भीमसेन सिंह तोमर ।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, जी के साथ निरीक्षण के समय पूर्व राज्य मंत्री गिर्राज डंडौतिया जी ने, पी ,टी, आर रख बाने के लिए भी दिया आश्वासन, लेकिन अभी तक नहीं मिल सका समस्या का समाधान। हम आपको बता दें कि अम्बाह 132 केन्द्र से सभी संबंधित उप केन्द्र से खेती किसानी के लिए पंपों को चलाने के लिए 10घंटे निर्धारित समय किया जा है। लेकिन उसमें भी एक से लेकर डेढ़ घंटे तक की अघौषित कटौती कर दी जाती है। जिससे किसानों बंधु को असुविधा का सामना करना पड़ता है। । थरा फीडर से पंप,कुंआ चलाने के लिए दिन में हमें दस घंटे का लाईट मिलने समय दिया है। लेकिन बीच-बीच में बार बार कहीं दस मिनट के लिए, कहीं पन्द्रह मिनट के लिए काट दिया जाता है। तो अगर सही जोड़ दें दो लगभग आठ घंटे ही ठीक से लाइट मिल पाती है। शेर सिंह कृषक और पंप धारक,। । लाइट , दें भलेसक नहीं, लेकिन बीच-बीच में कांटे गे जरूर, और अपना टाइम पूरा हुआ, तो काट समय पर देंगे,। सरजीत सिंह तोमर कृषक थरा। । ओवर लोड के चलते बार बार लाइट कट की जाती है। माननीय संबंधित मंत्री जी के द्वारा हमें पी, टी, आर के लिए बोला गया था जो अभी तक तक प्राप्त नहीं हो सकी है। इसके लगने के बाद बार बार लाइट कट होने से निजात मिल सकेगी। विक्रांत घुवे, जे, ई थरा।