अंबाह/थरा। भीमसेन सिंह तोमर।। राजपूत ठाकुर समाज की महिलाओं पर टिप्पणी करने पर क्षत्रिय विधायक और दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्री रविन्द्र सिंह तोमर भिडौसा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर, मंत्री पद से हटाने की मांग की। । क्षत्रिय समाज, राजपूत, ठाकुर समाज की महिलाओं को लेकर दिए बयान पर, बिसाहू लाल को मंत्री पद से हटाने को लेकर, दिमनी विधानसभा,से कांग्रेस विधायक श्री रविन्द्र सिंह
तोमर भिडौसा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि, इस निंदनीय कृत्य के लिए, उन्हें, मंत्री पद से हटाने की कार्यवाही की जाए और, उनको, महिला आयोग के सामने भी ,पेश करने का म, प्र, महिला आयोग के द्वारा नोटिस भेजा जाए, और उनको सावजनिक रुप से राजपूत, ठाकुर समाज की महिलाओं से मांफी मांगी जाए। । अन्यथा हम सब, क्षत्रियो के द्वारा,उग आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।