माकपा का जिला सम्मेलन शुरू
मुरैना/कैलारस/ – विशेष संवाददाता । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन कामरेड गणेश मरैया नगर, सिंघल मैरिज गार्डन में शुरू हुआ। सम्मेलन में ध्वजारोहण पार्टी के वरिष्ठ नेता दलित शोषण मुक्तिमंच के प्रदेश संयोजक कामरेड जुगल किशोर पिप्पल ने किया। सम्मेलन कामरेड जुगल किशोर पिप्पल, महेश प्रजापति, महिला नेत्री उमा सारस्वत की अध्यक्षता में शुरू हुआ। सम्मेलन में शोक प्रस्ताव कामरेड मुरारी लाल धाकड़ ने रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव मंडल सदस्य अशोक तिवारी ने करते हुए कहा कि आज केन्द्र की भाजपा सरकार देश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों और उद्योगपतियों को बेचने पर आमादा है। संसदीय लोकतंत्र और परम्पराओं को खत्म करने पर लगी हुई है। देश को तबाह करने के लिए नये-नये कानून बना कर जनता को लूट लेना चाहते हैं।नोटबंदी, जीएसटी, और काले कृषि कानून बनाए गए। जिसका किसानों ने इकट्ठे होकर दिल्ली की सीमाओं को एक बर्ष तक घेरे रखा। जहां 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। तब मजबूर होकर तानाशाह को झुकना पड़ा। और काले तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। लेकिन आज भी अनेकों कानून वापस लेने के लिए पढ़ें हुए हैं। देश में सिर्फ माकपा ही सड़कों पर लड़ रही है और माकपा का हर कार्यकर्ता आखिरी सांस तक देश और संविधान को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने को तैयार हैं।
दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन में मुख्य अतिथि माकपा के राज्य सचिव कामरेड जसविंदर सिंह भी मौजूद है।
प्रेषक
गयाराम सिंह धाकड़
जिला सचिव